दिल्ली। पाकिस्तान एक बार फिर सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के ड्रोन जम्मू, सांबा और पठानकोट सेक्टर में देखे गए हैं। इन हमलों के बाद जम्मू और फिरोजपुर में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है, और चारों ओर सायरन और धमाकों की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं। भारतीय वायुसेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। इस समय भारत की एयर डिफेंस यूनिट हाई अलर्ट पर है।
जम्मू एयरपोर्ट पर बजा सायरन
जम्मू एयरपोर्ट के सायरन बजने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दुकानें बंद कर लीं और सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हो गए। राजौरी जिले में सभी दुकानों को एहतियातन बंद कर दिया गया है। लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, दो आर्टी शेल पुंछ में गिरने की खबर मिली है। हालांकि अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।