Close

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी : 23 मई तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

रायपुर 13 मई 2021। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए और बढेगा। कई जिलों में इस बाबत आदेश जारी होना भी शुरू हो गया है। बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है, तो वहीं बलरामपुर-रामानुजगंज में 23 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। बलरामपुर कलेक्टर श्याम धाव़ड़े ने इस बाबत आदेश जारी भी कर दिया है। कलेक्टर श्याम धावड़े ने अपने आदेश में सख्त लॉकडाउन के निर्देश जारी किये हैं। हालांकि इस दौरान कुछ दुकानों को जरूरत के मुताबिक खोलने की छूट भी होगी।

कलेक्टर श्याम धावड़े के मुताबिक 23 मई की रात 12 बजे तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इस दौरान पूर्व की भांति सीमाएं सील रहेगी। अस्पताल और मेडिकल दुकानों को खोलने की इजाजत होगी। हालांकि इस दौरान थोक मंडिया, फुटकर-थोक दुकानें बंद रहेगी, लेकिन सीधे किसानों और उत्पादकों से सप्लाई की शर्तों के साथ फल, किराना, इलेक्ट्रानिंक्स दुकान, सब्जियों की दुकान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुलेगी।

सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चिकन, मटन, अंडा विक्रेताओं को सिर्फ होम डिलेवरी की इजाजत होगी। कलेक्टर ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि अगर किसी भी दुकान के संचालक के परिवार का कोई भी सदस्य कोरोना संक्रमित होगा तो उसे दुकान खोलने और बेचने की इजाजत नहीं होगी। अंडा, मांस, मटन, मछली विक्रेताओं को भी इस सख्त निर्देश का पालन करना होगा।

शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खुलेगी, लेकिन वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, साथ ही टोकन के जरिये लोगों को सामान दिया जायेगा। पेट्रोल पंपों पर सख्ती बरकरार रहेगी। आमलोगों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जायेगा।

 

ये भी पढ़ें – मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- अभी ख़त्म नहीं होगा लॉकडाउन

One Comment
scroll to top