0 जोन स्तर व बुथ स्तर में उपस्थित ग्राम प्रमुखों एवं ग्रामीणों से रूबरू हो रही है सिहावा विधायक
रायपुर/धमतरी (राजेन्द्र ठाकुर) । पीसीसी चीफ मोहन मरकाम व जिलाध्यक्ष षरद लोहाणा जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के निर्देषानुसार ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी मगरलोड के तत्वाधान में कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं के जोन स्तर व बुथ स्तर के बैठक में सिहावा विधायक डाॅ. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव उपाध्यक्ष मध्य आदिवासी विकास प्राधिकरण (राज्य मंत्री दर्जा) ग्राम दुधवारा (मगरलोड) में सम्मिलित हुई ।
सिहावा विधान सभा निर्वाचित क्षेत्र क्रमांक 56 के मगरलोड विकास खंड के अलग अलग ग्राम कमषः परसाबुड़ा, बेलर दोना, कोरगाँव के कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं के बैठक ग्राम दुधवारा में सम्पन्न हुआ जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं महिला पुरूश ग्रामीणों से उनके ग्रामों में ग्राम समस्या से संबंधित बातों को रूबरू होकर सिहावा विधायक श्रीमती ध्रुव ने सुनी और उनके समस्याओं को विधान सभा चुनाव पष्चात़ निराकरण करने की बात कहीं ।
ब्लाक काॅंग्रेस कमेटी मगरलोड व्दारा ग्राम दुधवारा में काॅंग्रेसियों का जोन स्तरीय व सेटर स्तरीय बैठक में डीहूराम साहू अध्यक्ष ब्लाक काॅंग्रेस कमेटी मगरलोड, श्रीमती नीतू खिलावन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड, भूशण साहू अध्यक्ष ब्लाक काॅंग्रेस कमेटी नगरी, श्रीमती सविता सोन प्रवक्ता जिला महिला काॅंग्रेस कमेटी धमतरी सहित खुमान साहू, संतोश गायकवाड, संतोश पटेल, खिलावन यादव, कोमल साहू अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब दुधवारा, श्रीमती गायत्री चक्रधारी, श्रीमती खेमिन चक्रधारी, श्रीमती लीली चक्रधारी, श्रीमती देवंतीन साहू, श्रीमती पुश्पा साहू, श्रीमती ममता सोनवानी, छगन सोनवानी सहित ग्राम क्रमषः कोरगाॅंव, परसाबुडा, बेलरदोना, ग्राम दुधवारा के काॅंग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।