Close

विजय शाह की बढ़ी मुश्किलें : राजद्रोह के केस दर्ज कराने के आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

Advertisement Carousel

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ी, पहले जबलपुर हाईकोर्ट ने मंत्री के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करने का आदेश दिया तो वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार लगाई है।



दरअसल, विजय शाह ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप मंत्री हैं, इसलिए बस आपकी सुनें, सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर दलील देते हुे विजय शाह के वकील ने सीजेआई से अपील की कि गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है, ऐसे में आज ही याचिका पर सुनवाई करनी चाहिए।

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तो फिर आप हाईकोर्ट जाइए, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मंत्री को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए।

scroll to top