Close

Delhi Mask Compulsory: दिल्ली वासियों के लिए लागू हुआ ये नियम ,पहनना होगा मास्क ,हो जाओ अलर्ट

Advertisement Carousel

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीती रात धूल प्रदूषण ने अचानक चिंताजनक रूप से बढ़त दर्ज की, जिससे पूरे एनसीआर में धूल की चादर छा गई और वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट आई। इस प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और AQI 200 के पार चला गया।



भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के पास पलाम क्षेत्र में रात 10 से 11:30 बजे के बीच धूल भरी तेज हवाएं चलीं, जिनकी गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। इस तेज हवा के कारण विजिबिलिटी 4500 मीटर से घटकर मात्र 1200 मीटर रह गई।

इस प्रदूषण का असर खासतौर पर PM10 और PM2.5 जैसे सूक्ष्म कणों की मात्रा पर भी पड़ा है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक खतरनाक हो सकते हैं। कई केंद्रों पर PM10 का स्तर सामान्य से लगभग 20 गुना ज्यादा पाया गया, जिससे सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि धूल की यह स्थिति मुख्य रूप से तेज हवाओं के कारण उत्पन्न हुई है, जिनकी गति रात के समय तेज थी, लेकिन बाद में हवाएं धीमी हो गईं, जिससे धूल हवा में बनी हुई है। इससे सड़क यातायात में भी वृद्धि हुई है, और विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा है।

मास्क का उपयोग करें
विशेषज्ञों ने नागरिकों से अपील की है कि वे धूल भरे वातावरण में बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है और जितना हो सके, घर के अंदर रहें। हालांकि, मौसम विभाग ने कुछ राहत की उम्मीद जताई है, क्योंकि आज सुबह पालम में हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे रही, जिससे विजिबिलिटी में थोड़ा सुधार हुआ और यह 1300 मीटर से बढ़कर 1500 मीटर हो गई है। हालांकि, आने वाले दिनों में प्रदूषण में धीरे-धीरे कमी की संभावना जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

 

scroll to top