Close

इंटरनेशनल मार्केट के असर में भारत में चमका गोल्ड, जानें आज किसी भाव बिक रहा है?

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के दाम में बढ़ कर तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड में गिरावट के बाद गोल्ड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बीच भारत गोल्ड आयात में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में गोल्ड सोमवार को 0.68 फीसदी यानी 322 रुपये चढ़ कर 47,988 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 1.14 फीसदी यानी 812 रुपये चढ़ कर 71,929 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. शुक्रवार को हाजिर बाजार में गोल्ड के दाम 47,757 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे जबकि सिल्वर 70,360 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. अहमदाबाद में सोमवार स्पॉट गोल्ड 47569 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर 47,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.1 फीसदी गिर कर 1833 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1834.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

इस बीच भारत में मांग बढ़ने की वजह से गोल्ड आयात में बढ़ोतरी हुई है और अप्रैल में बढ़ कर 6.3 अरब डॉलर के आयात पर पहुंच गया. हालांकि सिल्वर की आयात में गिरावट दर्ज की गई. अप्रैल में इसका आयात 88 फीसदी तक गिर  गया. भारत में त्योहारी और शादियों के सीजन की वजह से गोल्ड की मांग बढ़ी है. लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि कोरोना की दूसरी लहर तेज होने की वजह से इसमें गिरावट आ सकती है. इस बार अक्षय तृतीया को गोल्ड की खरीदारी में कोई खास बढ़ोतरी नहीं दिखी.

 

ये भी पढ़ें – मैकडोनाल्ड इस साल खोलेगी 30 आउटलेट्स, 100 करोड़ रुपये लगाने का इरादा

One Comment
scroll to top