Close

WEATHER UPDATE:प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से मिलेगी राहत,अगले 24 घंटों में बारिश संभावना

Advertisement Carousel

रायपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से गर्मी अपना तेवर दिखा रही है , ऐसे भीषण गर्मी के बीच थोड़ी राहत मिलने की खबर है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के कई जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं राजधानी रायपुर में भी छींटे पड़ने के आसार हैं.भारत की मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है और अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में है.



एक ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल से ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से होते हुए तटीय आंध्रप्रदेश तक जा रही है. अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में आंधी चल सकती है.

scroll to top