Close

भारत में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए 1675 नए केस, 31 मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1675 नए केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 31 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले 23 मई को कोरोना वायरस संक्रमण के 2022 नए मामले सामने आए थे. भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,40,068 पर पहुंच गई है. वहीं कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में मामूली उछाल आया है जिसके बाद अब ये संख्या बढ़कर 14,481 पर पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 31 लोगों की मौत के बाद देश में इस बीमारी से मरने वाली की संख्या 5,24,490 हो गई है. वहीं कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी है. कोरोना संक्रमण के ताजा आकड़ों के अनुसार, देश में दैनिक संक्रमण की दर 0.41 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत है. वहीं देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,00,737 हो गई है. जबकि देश में इस महामारी के कारण मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है.

देश में अब तक कोरोना की 192.52 करोड़ डोज दी गई

स्वास्थ्य विभाग ने जो आकड़े जारी किए हैं उनके मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.52 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

 

 

यह भी पढ़ें- वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग, आईपीओ प्राइस से 9% के उछाल के साथ शेयर कर रहा ट्रेड

One Comment
scroll to top