Close

दुर्ग में दंपत्ति ने सराफा कारोबारी को फंसाया जाल में, ऐंठ लिए 2 करोड़ रुपए, आरोपी हिरासत में

Advertisement Carousel

दुर्ग। दुर्ग जिले के वैशालीनगर थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक सराफा व्यापारी को दंपत्ति ने ब्लैकमेल किया और उससे करीब 2 करोड़ रुपये वसूल लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के अनुसार, पीड़ित 60 वर्षीय सराफा व्यवसायी की पहचान आरोपी महिला नीलिमा यादव उर्फ नीलम लहरे से एक सामाजिक कार्यक्रम में हुई थी। महिला ने धीरे-धीरे कारोबारी से नजदीकी बढ़ाई और फिर उसे किसी बहाने अपने घर बुलाया। वहां पहले से मौजूद उसके पति आनंद ने आपत्तिजनक हरकतों का वीडियो बना लिया।



वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूली रकम
वीडियो बनाकर आरोपियों ने कारोबारी को बदनाम करने की धमकी दी और वीडियो परिचितों को भेजने की बात कही। डर के मारे पीड़ित ने उन्हें कई बार नकद रकम, गहने, एफडी और संपत्तियां दीं। इसके बावजूद आरोपियों की मांगें खत्म नहीं हुईं। लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर कारोबारी ने 13 जून को थाने में लिखित शिकायत दी।

पुलिस को पीड़ित द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों में मोबाइल चैट, ऑडियो रिकॉर्डिंग और एग्रीमेंट शामिल थे। इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपती को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस ने नीलिमा और आनंद के पास से 16.45 लाख रुपये नकद, करीब 80.50 लाख की ज्वेलरी, 25 लाख की एफडी, 35 लाख रुपये का बंगला, दो दोपहिया वाहन, एक कार, 100 डॉलर विदेशी मुद्रा और तीन मोबाइल जब्त किए हैं। पूछताछ में सामने आया कि यह संपत्ति ब्लैकमेलिंग से वसूले गए पैसों से ही अर्जित की गई थी।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित की मदद और सबूतों के चलते समय पर कार्रवाई संभव हो पाई।

 

scroll to top