Close

शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के योग मैराथन का समापन

रायपुर, शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर की  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 1 से 21 जून  तक रोजाना योग मैराथन का आयोजन किया गया। योग मैराथन के अंतिम दिन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रासेयो के सभी  स्वयंसेवकों ने गोदग्राम खिलोरा के शासकीय विद्यालय में  योगाभ्यास किया।  इसके तहत स्वयंसेवकों ने प्रार्थना, सूक्ष्मव्यायाम, वृक्षासन, वज्रासन, सूर्यनमस्कार , अनुलोम-विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम एवं ॐ कार गुंजन का अभ्यास किया ।  योग मैराथन में प्रतिदिन योग विशेषज्ञों द्वारा योग की बारिकियों को साझा किया गया।  महर्षि पतांजलि के अष्टांग योग में यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा और समाधि के दर्शन से युवाओं को अवगत करवाया गया कि योग दर्शन स्वयं में एक श्रेष्ठ जीवन पद्धति है  Iस्कूल के बच्चों के लिए  योग एक श्रेष्ठ जीवन पद्धति पर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को पुरस्कृत और  प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में रोचकता बनाने के लिए  स्वयंसेवकों के साथ सभी शिक्षक और बच्चों ने सामूहिक सुआनृत्य की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम का आयोजन प्रोग्राम ऑफिसर प्रशांत साहू के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम में खिलोरा गांव की सरपंच, कालेज के टीचर, खिलोरा शासकीय विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में गांव वाले एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें:- उद्योग मंत्री श्री लखमा बाली में आयोजित ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए

One Comment
scroll to top