Close

नगरी ब्लाक के स्कूलों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने

नगरी-धमतरी, नगरी विकासखण्ड के वंनाचल क्षेत्रों में स्थित स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था में कसावट लाने और नवीन शिक्षण सत्र 2022-23 में  शैक्षणिक प्रगति की जानकारी के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय प्रायोगिक प्राथमिक शाला नगरी का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली। बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने संस्था के प्रधान पाठक को बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए  उत्तम रूप से शाला संचालन करने, प्रत्येक बच्चों की प्रगति पर पालकों के साथ दैनिक, साप्ताहिक एवं मासिक चर्चा व समाधान एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति तथा सीखने की क्षमता विकास की कार्ययोजना, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, शाला में रोचक एवं प्रभावी शैक्षणिक गतिविधियों  के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिये। बीईओ श्री सिंह ने शाला में बच्चों के शौचालय निर्माण हेतु शाला विकास समिति की बैठक आयोजित कर स्थल चयन एवं शौचालय निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित करने प्रधान पाठक को निर्देशित किये। बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान बच्चो से उनके विषय आधारित सवाल पूछें एवं बच्चों को नियमित रूप से पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शाला का निरीक्षण कर स्कूल का वातावरण, शिक्षण प्रक्रियाओं, छात्रों के परिवार एवं वातावरण के बारे में जानकारी एकत्रित करने, छात्रों के सीखने के अंतराल का समाधान करने, शिक्षा नीतियों, सीखने तथा शिक्षण प्रथाओं को तैयार करने, सामुदायिक सहभागिता हेतु प्रधान पाठक श्रीमती निरुपमा साहू, संकुल शैक्षिक समन्वयक उमेश सोम एवं शिक्षकों को निर्देशित किये।

 

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ विधानसभा को मिला आई.एम. सी. डिजिटल अवार्ड

scroll to top