Close

छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी बारिश की रफ्तार: मौसम विभाग ने रायपुर-बिलासपुर और दुर्ग के लिए जारी किया अलर्ट

Advertisement Carousel

 



रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। 30 जून से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटे के भीतर जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार में भारी बारिश दर्ज की गई, वहीं बाकी जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हुई है।

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में रहा। रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है। राजधानी में शनिवार रात से लेकर रविवार तक बादलों की घनी परत छाई रही, जिससे मौसम सुहावना बना रहा।

इन जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट
मौसम विभाग ने विशेष तौर पर कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सूरजपुर, बलरामपुर सहित अन्य जिलों में मेघगर्जन, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी दी है।

विभाग ने जनता से अपील की है कि वज्रपात और तेज बारिश (CG Rain Alert) की स्थिति में अनावश्यक बाहर न निकलें। अगर बाहर हैं तो खुले मैदान या पेड़ के नीचे खड़े न हों। बिजली गिरने की घटनाएं बरसात में जानलेवा साबित हो सकती हैं। किसानों और आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के पूर्वानुमान को गंभीरता से लें और एहतियात बरतें।

 

scroll to top