Close

छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से छाया मानसून: राजधानी समेत कई जिलों में जमकर हुई बारिश, अभी ऐसा ही रहेगा मौसम

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह से रफ़्तार पकड़ चुका है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 से 48 घंटों में जमकर बारिश हुई है. तापमान में भारी गिरावट हुई है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।



सोमवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर में घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज रायपुर और बिलासपुर में तेज बारिश हो सकती है। प्रदेशभर में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे वातावरण और अधिक सुहावना हो गया है।

मौसमी तंत्र की बात करें तो मानसून की द्रोणिका श्रीगंगानगर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। साथ ही, तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों तक यह सिस्टम उत्तर ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ेगा, जिससे प्रदेश में लगातार वर्षा होती रहेगी। 1 जुलाई को रायपुर में दिनभर बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है।

इन इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बलौदाबाजार, भाटापारा, बिलासपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, अगले 24 घंटों के दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, विशेषकर खुले स्थानों से दूर रहने और मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करने की अपील की गई है।

बीते 24 घंटों के दौरान मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। अर्जुन्दा (11 सेमी), गंगालूर (10 सेमी), बास्तानार, गुंडरदेही, गुरुर, धमतरी और बेलरगांव जैसे क्षेत्रों में 6 से 7 सेमी तक बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बिलासपुर में 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में भारी बारिश के साथ-साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है।

 

scroll to top