Close

डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को बनाया गया राज्य योजना आयोग का चेयरमैन

Advertisement Carousel

रायपुर। एक दिन पहले मंत्री पद से हटाए जाने के बाद डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग का चेयरमैन बनाया है. अब तक योजना आयोग के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हुआ करते थे. अब प्रेमसाय सिंह टेकाम को ये जिम्मेदारी दे दी गई है. इन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा होगा. बता दें कि गुरुवार को प्रेमसाय सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.



गौरतलब है कि प्रेमसाय सिंह के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मोहन मरकाम को मंत्री बनाया गया है. आज ही कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ली. मोहन मरकाम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई.

scroll to top