देश की चोटी की फार्मा कंपनियों में से एक ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Sciences) का IPO 27 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी ने अपने IPO के लिए शेयर की कीमत 695-720 रुपये रखी है. इसमें आप 29 जुलाई तक निवेश कर सकते हैं. इस के बाद इसका सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा. इसकी मूल कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Limited) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है. कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने और पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए ये फ्रेश इश्यू मार्केट में उतारने जा रही है. कंपनी की योजना इसके जरिये लगभग 1514 करोड़ रुपये जुटाने की है.
IPO के लिए 20 शेयरों का एक लॉट होगा. निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट खरीद सकते हैं. कंपनी 1060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. वहीं उसकी पेरेंट कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ऑफर फॉर सेल के जरिये 63 लाख इक्विटी शेयर बेचेगी. एंकर निवेशकों के लिए ये इश्यू 26 जुलाई को ही खुल जाएगा. जानकारी के अनुसार शेयर बाजार में ग्लेनमार्क लाइफ के शेयरों के 6 अगस्त को एक्सचेंजों पर लिस्टेड किया जा सकता है.
कंपनी ने घटाया IPO का आकार
बता दें कि, पहले ग्लेनमार्क लाइफ की योजना 1,160 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर जारी करने और ऑफर फॉर सेल के जरिये लगभग 73 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की थी. लेकिन अब उसने अपने IPO का आकार घटा दिया है.
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने इस साल अप्रैल में सेबी को IPO के लिए आवेदन भेजा था. कंपनी नए शेयर के जरिये जुटाए गए फंड का इस्तेमाल एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंटस (API) बिजनेस की खरीदारी और अन्य पूंजीगत खर्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी.
API बिजनेस पर निर्भर है कंपनी का रेवेन्यू
बता दें कि, फिलहाल ग्लेनमार्क फार्मा की कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी रेवेन्यू के लिए अपने एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंटस (API) बिजनेस पर निर्भर है. 2019 में कंपनी का 84.14 फीसदी और वर्ष 2020 में 89.87 फीसदी राजस्व API बिजनेस से आया था. इसके पोर्टफोलियो में 120 प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने इस IPO के लिए गोल्डमैन सैक्स, कोटक महिंद्रा कैपिटल , बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (BoFa Securities), डीएएम कैपिटल, बैंक ऑफ बड़ौदा कैपिटल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को अपना लीड मैनेजर नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का जासूसी कांड पर वार, बोलीं- मंत्रियों और जजों के फोन में डाला पेगासस, सरकार को प्लास्टर की जरूरत
2 Comments
Comments are closed.