रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज का दिन आम जनता के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। राज्यभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक राज्यव्यापी चक्काजाम किया जाएगा। यह प्रदर्शन प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में किया जा रहा है, जिसे कांग्रेस ने राजनीतिक प्रतिशोध बताया है।
छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रैफिक को रोकने की तैयारी पूरी कर ली गई है। रायपुर,बिलासपुर,दुर्ग ,बस्तर और सरगुजा संभागों में मुख्य चौराहों, फ्लाईओवर और हाईवे पर कांग्रेस कार्यकर्ता नाकेबंदी करेंगे।
रायपुर में VIP रोड स्थित श्रीराम मंदिर चौक, करेंसी टावर के पास, धरसींवा, धनेली, मैग्नेटो मॉल, अभनपुर और आरंग टोल प्लाजा जैसे स्थानों पर सड़कें पूरी तरह से जाम रहने की संभावना है। वहीं बिलासपुर में सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाईओवर के नीचे आंदोलनकारी जुटेंगे, जिससे रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो सकती है।
स्कूल बस और एम्बुलेंस को रहेगी छूट
हालांकि कांग्रेस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि स्कूल बसें और एम्बुलेंस सेवाएं इस नाकेबंदी से मुक्त रहेंगी। लेकिन फिर भी दोपहर के समय यात्रा करने वाले आम नागरिकों, ऑफिस जाने वालों, व्यापारियों और दूर-दराज से आने-जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जगदलपुर के आमागुड़ा चौक, अंबिकापुर में BTI के पास, रायगढ़ में कोतरा रोड ओवरब्रिज, जांजगीर-चांपा में तरौंद चौक, जशपुर में कांसाबेल मार्ग सहित कई इलाकों में भी चक्काजाम किया जाएगा।
“राजनीतिक साजिश है गिरफ्तारी” : कांग्रेस
कांग्रेस का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश (Political Conspiracy) है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव और खुद भूपेश बघेल प्रदर्शन में शामिल रहेंगे। पार्टी ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए 12 वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न जिलों का प्रभारी नियुक्त किया है।
क्या है पूरा मामला?
18 जुलाई को ED ने चैतन्य बघेल को भिलाई से गिरफ्तार किया। एजेंसी का दावा है कि चैतन्य को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े 16.70 करोड़ रुपए मिले, जिसे उन्होंने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया।