Close

भाजपा के राज में आदिवासी युवतियां असुरक्षित,दुर्ग मामले से स्पष्ट हो गया भाजपा अपनी राजनीति के लिए आदिवासियों को मोहरा बना रही

Advertisement Carousel

० कांग्रेस जांच दल की रिपोर्ट से साफ नारायणपुर की युवतियों को बजरंग दल ने प्रताड़ित किया
रायपुर। भाजपा के राज में आदिवासी युवतियां असुरक्षित है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दुर्ग मामले से स्पष्ट हो गया कि भाजपा अपनी ध्रुवीकरण की राजनीति के लिये आदिवासियों को मोहरा बना रही है। कांग्रेस जांच दल ने ओरछा, नारायणपुर जाकर पीड़ित युवतियों और उनके परिजनों से मिला तथा संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी लिये पीड़ित युवतियों और परिवार जनों से मिलने के बाद यह साफ हो गया कि नारायणपुर की तीनों युवतियों को बजरंग दल ने अपनी स्तरहीन राजनीति के लिए प्रताड़ित किया तथा पूरे मामले में पुलिस का भी रवैया बेहद ही गैर जिम्मेदाराना रहा।



प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दुर्भाग्यजनक है कि आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद भी प्रदेश में आदिवासी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश के आदिवासियों को उनके ही प्रदेश में रोजगार नहीं मिल रहा है तथा जब आदिवासी युवक-युवतियां रोजगार की तलाश में प्रदेश से बाहर जाने की कोशिश करते है तो भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल के लोग उनको प्रताड़ित करते है। उनके साथ मारपीट करते है। पुलिस भी आततायियों का ही साथ देती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दुर्ग मामले में नारायणपुर की तीनों आदिवासी युवतियों के साथ बजरंग दल के लोगों ने पुलिस के सामने जी.आर.पी. थाने में अमानवीय व्यवहार किया। जातिसूचक गंदी-गंदी गाली दिया, शारीरिक रूप से मारपीट, धक्का-मुक्की किया। आदिवासी युवतियों के साथ दुर्ग जी.आर.पी. थाने में जो कुछ हुआ, वह बेहद ही पीड़ाजनक और पूरे आदिवासी समाज के लिए अपमानजनक था। बजरंग दल के द्वारा आदिवासी युवतियों के साथ किया गया दुर्व्यवहार अक्षम्य और गंभीर अपराध है। तीनों महिलाओं ने भी नारायणपुर पुलिस अधीक्षक तथा ओरछा थाने में भी आवेदन देकर बजरंग दल के लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी नारायणपुर पुलिस अधीक्षक से मिलकर आदिवासी युवतियों के साथ हुये दुर्व्यवहार पर कार्यवाही की मांग किया है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि इस मामले में आदिवासी युवतियों को न्याय मिलना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि एक तरफ सरकार लोगों को रोजगार नहीं उपलब्ध करवा पा रही, दूसरी तरफ रोजगार की तलाश में बाहर जाने वालों के साथ सत्तारूढ़ दल के लोग ध्रुवीकरण और अपने राजनैतिक एजेंडे के लिए मारपीट कर रहे। कांग्रेस, सरकार के इस रवैये की कड़ी निंदा करती है तथा मांग करती है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित किया जाए।

scroll to top