Close

छत्तीसगढ़ में आज भी कई जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने आंधी-तूफान की भी जताई संभावना

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रदेश में बारिश ना होने के चलते कई जिलों में लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उमस और गर्मी झेल रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के अनुसारप्रदेश में अब फिर से जमकर बारिश होगी।



मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज उत्तर छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफ़ान चलेगा। मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी भी जारी की है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। बारिश होने से लोगों को बढ़ती उमस से भी छुटकारा मिलेगा। मौसम विभाग ने बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि, इस बार होने वाली बारिश से किसानों को भी फायदा मिलेगा।

scroll to top