रायपुर।सीनियर सिटिजन्स वेलफेयर फोरम रायपुर के सत्र 2024-2027 चुनाव में निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह वृन्दावन हाल सिविल लाइन में हर्षोल्लास, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनुराधा खरे जी ने नौ सदस्यी कार्यकारिणी को विधायक महोदय पुरन्दर मिश्रा की उपस्थिति में शपथ दिलाई।
इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश सुरावधनीवार ने फोरम के स्थापना से लेकर आजतक की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया, और विधायक से निवेदन किया कि फोरम के कार्यालय ,कार्य संपादन हेतु कलेक्टोरेट परिसर में एक बड़े कमरे के आंबटन की व्यवस्था कराई जाये, विधायक महोदय ने अपने उद्बोधन भाषण में फोरम को बड़ा कमरा आंबटित कराने बाबत आश्वासन दिया और फोरम की पत्रिका संज्ञान के प्रकाशन में मुद्रण का संपूर्ण खर्च देने के लिये भी घोषणा की,इसके अलावा विधायक महोदय ने वरिष्ठ जनों की खुशहाली की कामना की,श्रीमती अनुराधा खरे ने भी अपने भाषण में वरिष्ठ जनों के अनुभवों को समाज कल्याण में साझा करने की प्रशंसा की और फोरम की सदस्यता ग्रहण करने इच्छा जाहिर करी, पूर्व अध्यक्ष के पी सक्सेना जी ने श्रीमती खरे को सदस्यता के साथ साथ फोरम के सलाहकार के रुप में भी अपनी सेवायें देने के लिये निवेदन भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन, किरण पिल्ले द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, राष्ट्र गीत के बाद हुआ।
फोरम के सचिव राजकुमार शुक्ला ने सभा का संचालन किया,सभा में उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया, धन्यवाद ज्ञापन पश्चात सभा समापन की घोषणा की.