10 अगस्त, आज के इतिहास में कुछ ऐसी रोचक बाते हैं, जो हमारे ज़हन में आज भी तरोताज़ा हैं. आप सब स्पाइडरमैन कैटेक्टर को तो अच्छे से जानते ही हैं. बच्चों का चहेता स्पाइडरमैन आज ही के दिन 1962 में जन्मा था, यानि पहली बार कॉमिक बुक में छपा था और फिर ये इतना पॉपुलर हुआ कि आज तक स्पाइडरमैन के कैरेक्टर पर फिल्में बन रही हैं. गरीबों और मजलूमों का मसीहा स्पाइडरमैन लंबे वक्त तक दुनियाभर में बच्चों का सबसे पसंदीदा चरित्र में से एक है.
चंबल के बीहड़ों के बारे में आपने ज़रूर सुना होगा. ये प्रसिद्ध रहा है अपने खूंखार डकैतों के लिए, लेकिन यहां के लोग इन्हें बागी कहते हैं. 10 अगस्त 1963 को चंबल के बीहड़ो से सियासी गलियारों तक पहूंचने वाली डाकू फूलन देवी का जन्म हुआ था. फूलन देवी एक ऐसी शख्यित थीं. जो बचपन में हुए अत्याचारों से परेशान होकर डकैत बनीं, दुश्मनों से अपना बदला लिया. फूलन देवी का बेहमई कांड सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है, जब उन्होंने एक लाइन में खड़ाकर 21 लोगों की हत्या कर दी थी. बाद में वो सरेंडर कर राजनीति में आईं और सांसद भी बनीं, फूलन सियासी जिंदगी जी ही रही थीं, कि 25 जुलाई 2001 को दिल्ली में उनकी हत्या कर दी गई.
आज ही के दिन 10 अगस्त 1809 इक्वाडोर को स्पेन से आजादी मिली थी और वो स्वतंत्र राष्ट्र कहलाया था.
वहीं, देश दुनिया के इतिहास में 10 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं पर नजर डालें, तो इस प्रकार है…
आज का इतिहास
1809 : इक्वाडोर को स्पेन से आजादी मिली.
1822 : सीरिया में विनाशकारी भूकंप से 20 हजार लोगों की मौत.
1831: कैरेबियाई द्वीप समूह बारबाडोस में चक्रवाती तूफान से डेढ़ हजार लोगों की मौत.
1894 : देश के चौथे राष्ट्रपति वी वी गिरि का जन्म.
1966 : अमेरिका ने अंतरिक्ष में रॉकेट उतारने की लिए उपयुक्त स्थान का चित्र लेने पहला अंतरिक्ष यान भेजा.
1962 : आज ही के दिन बच्चों का चहेता स्पाइडरमैन कॉमिक बुक अमेजिंग फैंटेसी में नजर आया.
1963 : चंबल के बीहड़ो से सियासी गलियारों तक पहूंचने वाली फूलन देवी का जन्म हुआ था.
1979 : उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 प्रक्षेपित.
2000 : पड़ौसी देश श्रीलंका में सिरीमावो भंडारनायके का प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा, आर. विक्रमानयके नये प्रधानमंत्री नियुक्त.
2000 : आत्मनिर्णय के अधिकार पर जिनेवा में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.
2001 : रूस ने अमेरिकी प्रक्षेपास्त्र प्रणाली को सशर्त समर्थन दिया.
2004 : संयुक्त राष्ट्र और सूडान के बीच दारफुर कार्ययोजना पर हस्ताक्षर.
2006 : तमिल विद्रोहियों पर फ़ौजी कार्रवाई में श्रीलंका में 50 नागरिक मारे गये.
2008 : चेन्नई के एक लैब में एंटी एड्स बैक्सीन का सफल परीक्षण किया गया.