Close

देवयानी इंटरनेशनल के आईपीओ में लगाया था पैसा तो ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

IPO

देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) के आईपीओ के लिए अप्लाई करने वाले निवेशकों के डीमैट अकाउंट में कल शेयर्स आ सकते हैं. कंपनी के शेयर की कीमत ग्रे मार्केट इश्यू प्राइस से करीब 68 फीसदी ज्यादा है. फिलहाल यह 151 रुपये है. कंपनी का आईपीओ 116.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है. देवयानी इंटरनेशनल केएफसी, पिज्जा हट और कॉफी कोस्टा की भारत में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी है.

आप अपने शेयर्स का अलॉटमेंट स्टेट्स बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट या रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं. इससे आपको पता लग जाएगा कि अकाउंट में आए हैं या नहीं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.

BSE की वेबसाइट के जरिए ऐसे चेक करें स्टेटस

  • सबसे पहले नीचे दिए गए यूआरएल के जरिए बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.   https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • यह आपको ‘स्टेटस ऑफ इश्यू एप्लीकेशन’  पेज पर ले जाएगा. वहां आपको ‘ Equity ‘ विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद ड्रॉपबॉक्स में इश्यू नाम में Devyani International IPO सलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर डालें.
  • अपने आप को वैरीफाई करने के लिए I am not a robot पर क्लिक करें और फिर सर्च पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एप्लीकेशन स्टेटस दिख जाएगा.

रजिस्ट्रार वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गए यूआरएल पर क्लिक  करके लिंक इनटाइम इंडिया वेबसाइट पर जाएं https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
  • इसके बाद ड्रॉप-डाउन लिस्ट में कंपनी का आईपीओ नाम चुनें.
  • खुद को वैरीफाई करने के लिए चार अलग-अलग क्रेडेंशियल में से एक दर्ज कर सकते हैं. इन क्रेडेंशियल में पैन नंबर, आपका एप्लीकेशन नंबर, डीपी क्लाइंट आईडी या आईएफएससी कोड/ अकाउंमट नंबर शामिल हैं.
  • इसके बाद एप्लीकेशन टाइप को चुनें और उसकी डिटेल दर्ज करें.
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अलॉटमेंट डिटेल नजर आ जाएंगी. आपको शेयर अलॉट नहीं होगा तो दो दिन में रिफंड आ जाएगा.

 

यह भी पढ़ें- केंद्र से हमने नहीं पूछा कि ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई या नहीं- मनीष सिसोदिया

One Comment
scroll to top