Close

जानें घर के इन स्थानों पर बजानी चाहिए पूजा की घंटी, मिलते हैं ये लाभ

Advertisement Carousel

 



पूजा के समय घंटी बजाने का बहुत महत्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि घंटी बजाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और राहु का दुष्प्रभाव कम होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि घर में कहां-कहां घंटी बजानी चाहिए। घर में पूजा-पाठ या आरती के दौरान घंटी बजाना जरूरी और शुभ दोनों माना जाता है। यह माना जाता है कि घर में घंटी बजाने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। घर में शांति का वास होता है।

यही कारण है कि पूजा के दौरान और विशेष तौर पर आरती के समय प्रातः और सायंकाल घंटी बजाकर देव आराधना करने का विधान है। अक्सर लोग सिर्फ आरती के समय मात्र मंदिर के सामने ही घंटी बजाकर छोड़ देते हैं।जबकि शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि घर के पांच स्थानों पर घंटी बजानी चाहिए। आइये जानते हैं कौन से हैं वो पांच स्थान जहां घंट नाद करें।

भगवान के सामने बजाएं घंटी
० पूजा-पाठ या आरती के दौरान सबसे पहले भगवान के सामने घंटी बजानी चाहिए।
० ऐसा करने से हम भगवान को गहनत नाद के जरिये जागृत कर घर में बुलाते हैं।

रसोई घर में बजानी चाहिए घंटी
० पूजा-पाठ या आरती के बाद घंटी को घर के रसोई घर में बजाना चाहिए।
० ऐसा करने से अन्न के भंडार भरे रहते हैं और मां अन्नपूर्णा का वास रहता है।

तिजोरी के सामने बजानी चाहए घंटी
० तिजोरी या धन रखने के स्थान पर आरती के बाद घंटी अवश्य बजानी चाहिए।
० ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन का आगमन होता है।
घर के मुख्य द्वार के सामने बजानी चाहिए घंटी
० घर के मुख्य दरवाजे के सामने अंदर की तरफ खड़े होकर घंटी बजानी चाहिए।
० इस स्थान पर घंटी बजाने से ग्रह शांत होते हैं और दोष भी दूर हो जाता है।

घर के मुख्य द्वार के बाहर बजानी चाहिए घंटी
० घर के मेन डोर के सामने बाहर की तरह खड़े होकर घंटी बजानी चाहिए।
० ऐसा करने से पितृ शांत और प्रसन्न होते हैं। साथ ही, पितृ दोष दूर होता है।

अगर आप भी पूजा-पाठ या आरती के समय सिर्फ मंदिर या भगवान के आगे घंटी बजाकर छोड़ देते हैं तो ऐसा न करें और घर के इन स्थानों पर भी इस दौरान घंटी बजाएं और साथ ही जानें इसके लाभ।

scroll to top