रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और समीपवर्ती उत्तर-पश्चिम में 13 अगस्त को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 12 अगस्त से पूरे प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होगी।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 12 से 17 अगस्त तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होगी। वहीं, 13 और 14 अगस्त को एक-दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं।
रायपुर शहर में 13 अगस्त को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहने की संभावना है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानि 14 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। कुछ जिलों (बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर) में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।