Close

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: इंदौर लगातार चौथी बार बना नंबर-1, सूरत ने हासिल किया दूसरा स्थान

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत शहर है. स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की केटेगरी में देश में सबसे साफ शहर के रूप में इंदौर पहले स्थान पर चुना गया है जबकि दूसरे पायदान पर गुजरात का सूरत शहर को चुना गया है. वहीं, तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नवीं मुबई शहर देश में सबसे साफ शहर के रूप में चुना गया है. इस बीच इंदौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद शंकर लालवानी ने ढोल की थाप पर महिला सफाई कर्मियों के साथ नाचकर खुशी जाहिर की. इंदौर साल 2017, 2018 और 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षणों में भी देश भर में अव्वल रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020’ में परिणामों की घोषणा की. इस दौरान साफ-सफाई को लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को पुरस्कृत भी किया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, स्वच्छता इंदौर का स्वभाव है, इंदौर की जनता ने गंदगी को भगा दिया है और स्वच्छता इंदौर की सभ्यता बन गई है. मैं इंदौर की जनता को बहुत बधाई देता हूं. अब केवल देश से ही नहीं दुनिया से, लोग स्वच्छता का पाठ पढ़ने-सीखने कहीं आते हैं तो इंदौर आते हैं.

इस बीच, आईएमसी की आयुक्त प्रतिभा पाल ने एक सन्देश में कहा, “स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चौथी बार अव्वल रहने के लिये मैं इंदौर के सभी जागरूक नागरिकों और जन प्रतिनिधियों को बधाई देती हूं. शहर के मेहनती सफाई कर्मी भी इस मौके पर बधाई के हकदार हैं जिन्होंने हर मौसम में शहर को साफ रखने के लिये जी-तोड़ मेहनत की है.”

scroll to top