पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के समय से होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सितंबर में चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
केंद्रीय चुनाव आयोग, बिहार के राज्य चुनाव आयोग के लगातार संपर्क में है. राज्य के हालात की रिपोर्ट लगातार आयोग मांग रहा है. चुनाव आयोग अपने स्तर से सभी तैयारियां, नवंबर में विधानसभा के खत्म होते कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए करने में जुटा है. राज्य में मतदान कर्मियों को चुनाव कराने की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है.
29 नवंबर को समाप्त होगा बिहार विधानसभा का कार्यकाल
बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा. बिहार में समय से चुनाव कराने या टालने को लेकर राजनीतिक दलों की राय बंटी हुई नजर आ रही है. सत्तापक्ष समय से चुनाव कराने पर जोर दे रहा है, तो कोरोना का हवाला देते हुए विपक्ष चुनाव टालने की मांग उठा चुका है. सभी राजनीतिक दल 11 अगस्त तक अपने सुझाव भी चुनाव आयोग के पास भेज चुके हैं.
नीतीश कुमार ने कहा- अगली बार लोगों ने सेवा करने का मौका दिया तो.
अगर अगली बार लोगों ने सेवा करने का मौका फिर से दिया तो वह गांवों को आपस में जोडने के साथ-साथ उन्हें राज्य राजमार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए कार्य करेंगे. नीतीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ग्रामीण कार्य विभाग की 15192.88 करोड रुपए की लागत की 14405 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की.
उन्होंने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि अगली बार अगर लोगों ने फिर से सेवा का मौका दिया तो हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी का प्रबंध करेंगे.नीतीश ने कहा कि हम राज नहीं करते बल्कि हम करते हैं. सेवा ही हमारा धर्म है.