स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक की तरफ से शानदार इंवेस्टमेंट ऑफर दिए जा रहे हैं जिसका निवेश करने वाले लोग फायदा उठा सकते हैं. एक ओर एसबीआई ने प्लेटिनम डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की तो वहीं, एचडीएफसी की तरफ से ग्रीम एंड सटेनेबल डिपॉजिट स्कीम में निवेश का विकल्प दिया गया.
एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट
ये स्कीम आपको 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिन की समय सीमा देती है. वहीं, 15 अगस्त 2021 से लकर 14 सिंतबर 2021 तक इसमें निवेश किया जा सकता है. ब्याज दर की बात करें तो एसबीआई 75 दिनों के टर्म डिपॉजिट पर 3.90 प्रतिशत ब्याज दे रहा है तो वहीं, प्लेटिनम डिपॉजिट पर 3.95 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है.
525 दिनों की समय सीमा पर 5.00 प्रतिशत ब्याज है तो वहीं प्लेटिनम पर 5.10 प्रतिशत ब्याज है. वहीं, अगर 2250 दिन के टर्म डिपॉजिट की बात करें तो 5.55 प्रतिशत ब्याज का प्रस्ताव है. सीनियर सिटीजन के लिए बयाज दर कुछ इस प्रकार है कि, 75 दिन के निवेश पर .45 प्रतिशत मिलेगा. 525 दिनों के लिए 5.60 प्रतिशत मिलेगा वहीं, 2250 दिन के लिए 6.20 प्रतिशत ब्याज मिलेगा
एसडीएफसी ग्रीन डिपॉजिट
एचडीएफसी ने ग्रीन एंड सटेनेबल डिपॉजिट स्कीम लॉन्च किया है. इस स्कीम में कोई भी भारतीय निवेश कर सकता है. डिपॉजिट करने की समय सीमा इस स्कीम में 36 महीने से लेकर 120 महीने तक की है. सीनियर सिटीजन को दो करोड़ के डिपॉजिट पर अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत मिलेगा.
यह भी पढ़ें- पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत, सोनिया गांधी से मिलेंगे कांग्रेस नेता, पांच-सात मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा
One Comment
Comments are closed.