रायपुर। दुर्गा कालेज के हिंदी विभाग और छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 14 सितंबर तक चार दिवसीय हिंदी साहित्य महोत्सव का आयोजन दुर्गा कालेज में किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन चारों दिन सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा। पहले दिन 11 सितंबर को मुक्तिबोध का काव्य : समय का सरोकार विषय पर व्याख्यान होगा। प्रमुख वक्ता प्रोफ़ेसर जयप्रकाश होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गा कालेज की प्राचार्य डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार करेंगी।
12 सितंबर को आज के संदर्भ में हरिशंकर परसाई का साहित्य विषय पर प्रोफ़ेसर सियाराम शर्मा व्याख्यान देंगे। अध्यक्षता करेंगे वरिष्ठ कथाकार लोक बाबू। 13 सितंबर को कथाकार प्रेमचंद की प्रासंगिकता पर व्याख्यान होगा।जामिया मिलिया विश्वविद्यालय दिल्ली की प्रोफ़ेसर हेमलता महिश्वर प्रमुख वक्ता होंगी। 14 सितंबर को वरिष्ठ कवि जीवन यदु काव्य पाठ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉ. आलोक वर्मा करेंगे। कार्यक्रम में प्रगतिशील लेखक संघ रायपुर और इप्टा रायपुर का भी सहयोग रहेगा।