Close

Big Breaking: महादेव एप पर ईडी ने की बड़ी कार्रवाई, जब्त किए 417 करोड़

 

रायपुर। महादेव एप को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने कोलकाता, भोपाल, मुंबई आदि शहरों में महादेव एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सबूत हासिल किए हैं, इसके साथ 417 करोड़ रुपए की आय को फ्रीज/जब्त कर लिया है।

आपको बता दें कि महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के तार छत्‍तीसगढ़ से जुड़े हुए हैं। राज्‍य पुलिस ने एप संचालित करने वाले दुबई में बैठे आकाओं के साथ-साथ दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर सहित अन्य शहरों में बैठे एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई कर बड़ी रकम को ब्लॉक करने में कामयाबी पाई है। विदेशी नेटवर्क और ट्रेरर फंडिंग का मामला सामने आने के बाद ईडी ने इस केस को अपने हाथ में ले लिया, जिसके बाद छत्‍तीसगढ़ के चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, इसमें पुलिस एक एएसआई भी शामिल है।

 

scroll to top