Close

बड़ी खबर : झीरम में हुए नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड को पुलिस ने दबोचा, 1 करोड़ का था इनाम

Advertisement Carousel

बस्तर। बस्तर में बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सली के खिलाफ 1 करोड़ रुपये का इनाम था. जिसे छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया.



दीपक राव सेंट्रल कमेटी का सदस्य है. जो लंबे समय से बीमार चल रहा था. इलाज के लिए हैदराबाद के हॉस्पिटल गया था. जिसकी जानकारी होने के बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर धर दबोचा. ये कार्रवाई लाल आतंक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, बस्तर में ताड़मेटला, रानिबोदली, झीरम में हुए नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड था. पुलिस पूछताछ कर रही है. कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

 

scroll to top