Close

इजराइल तो सिर्फ शुरूआत है, पूरी दुनिया में जल्द ही हमारा राज और कानून लागू होगा: हमास कमांडर

Palestinians walk through the rubble of buildings destroyed by Israeli airstrikes in Gaza City on Tuesday, Oct. 10, 2023. (AP Photo/Hassan Eslaiah)

इंटरनेशनल न्यूज़। इजराइल और हमास के बीच विनाशकारी जंग चल रही है। इस युद्ध ने पुरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। अभी तक दों पक्षों की ओर से 2200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि हजारों को तदाद में लोग घायल हैं। इजराइल के साथ चल रही जंग के बीच हमास कमांडर महमूद अल जहर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें हमास कमांडर ने चेतावनी देते हुए कहा कि ”इजराइल तो सिर्फ शुरूआत है, पूरी दुनिया में जल्द ही हमारा राज और कानून लागू होगा…कोई यहूदी या ईसाई गद्दार नहीं बचेगा। हमास सिर्फ फलस्तीन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को आजाद कर देगा।”

 

पूरी दुनिया हमारे कानून के दायरे में होगी- हमास कमांडर
हमास के कमांडर महमूद अल जहर ने चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘इजराइल हमारा पहला टारगेट है। जल्द ही पूरी दुनिया हमारे कानून के अंदर होगी। 510 मिलियन वर्ग किलोमीटर वाली पूरी दुनिया एक ऐसे व्यवस्था के अंतर्गत आएगी, जहां कोई अन्याय नहीं होगा, न कोई जुल्म होगा और न ही कोई अपराध होगा, जैसा कि सभी अरब देशों, लेबनान और सीरीया में फलस्तीनियों के साथ किया जा रहा है।’

इजराइल हमास को ‘‘कुचल” देगा- बेंजामिन नेतन्याहू
हमास कमांडर की चेतावनी के बाद इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल हमास को ‘‘कुचल देगा और तबाह कर देगा।” नेतन्याहू ने कहा कि हमास का प्रत्येक सदस्य अब ‘‘मुर्दा” है। उन्होंने कहा, हमास एक दाएश (आतंकी संगठन आईएसआईएस) है और हम उसे नष्ट कर देंगे। नेतन्याहू और शीर्ष विपक्षी नेता ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ युद्ध की निगरानी करने के लिए युद्धकालीन एकता सरकार बनाने का एक समझौता किया।

‘हम जमीनी हमले की तैयारी कर रहे’
इजराइल की सेना ने कहा है कि वह गाजा में संभावित जमीनी अभियान की तैयारी कर रही है लेकिन देश के नेताओं ने इस संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि बल ‘‘जमीनी अभियान की तैयारी कर रहे हैं..।” इज़राइल ने लगभग 360,000 रिजर्व सैनिक बुलाए हैं और सप्ताहांत में हमास की ओर से किए गए घातक हमलों के बदले में भीषण कार्रवाई की चेतावनी दी है।
इससे पहले इजराइली सेना ने बुधवार को बताया कि उनके देश में 189 सैनिकों सहित 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं। गाजा के अधिकारियों के अनुसार वहां 1,100 लोग मारे गए हैं। दोनों तरफ से हजारों लोग घायल हुए हैं। इजराइल का कहना है कि उसके क्षेत्र के अंदर लगभग 1,500 हमास आतंकवादी मारे गए, और गाजा के अंदर हमास के सैकड़ों लोग मारे गए हैं।

 

scroll to top