Close

सीएम भूपेश बघेल का सीजी चीफ जस्टिस को पत्र : समय पर न्याय नहीं मिलना चिंता का विषय

महिलाओं और बच्चों के प्रति बढ़ते यौन अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिंता व्यक्त की है। साथ ही सभी जिलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट खोले जाने को कहा है। इसको लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन को पत्र लिखा। इसमें चीफ जस्टिस से फास्ट ट्रैक कोर्ट अधिसूचित करने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि देश में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध यौन अपराध गंभीर चिंता का विषय है। इस संबंध में पर्याप्त कानून भी बने हैं, उसके बावजूद अपराधों में कमी होते नहीं दिख रही है। समय पर न्याय नहीं मिल पाना भी गंभीर चिंता का कारण है। राज्य के न्यायालयों में ऐसे अपराधों पर शीघ्र और तत्परता से विचार की जरूरत है।

उन्होंने लिखा कि यह हमारा दायित्व है कि यौन अपराधों के पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले और दोषी को अतिशीघ्र कठोर दंड मिल सके। इसके लिए उचित होगा कि प्रदेश के सभी जिलों फास्ट ट्रैक कोर्ट अधिसूचित किए जाएं। जिससे ऐसे मामलों की सुनवाई समय सीमा और दिन-प्रतिदिन हो सके। मुख्यमंत्री बघेल ने न्यायमूर्ति मेनन से इस विषय में आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।

scroll to top