Close

SBI, PNB और एचडीएफसी समेत ये सभी बैंक दे रहे सस्ता कार लोन

अगर आप भी त्योहारी सीजन (Festive Season) में कोई नया व्हीकल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. इस समय कई सरकारी और प्राइवटे बैंक अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रहे हैं तो आपको पहले की तुलना में सस्ते में लोन (Cheap Car Loan) मिल जाएगा. इसके साथ खई बैंक प्रोसेसिंग फीस में भी छूट दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि कौन सा बैंक किस दर के हिसाब से लोन दे रहा है.

SBI, Bank of India, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल और HDFC समेत कई सरकारी और प्राइवेट बैंक कम दरों पर कार लोन की सुविधा दे रहे हैं.

SBI किस दर से दे रहा लोन?

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI इस समय अपने ग्राहकों को 7.25 फीसदी की दर से कार लोन ऑफर कर रहा है. आप वाहन के ऑन रोड प्राइस का 90 फीसदी तक कार लोन ले सकते हैं. इसके अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी यानी आपकी ये फीस निल रहेगी.

बैंक ऑफ इंडिया 

बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 6.85 फीसदी की दर से लोन ऑफर कर रहा है. बैंक ने हाल ही में कार लोन की दरों में कटौती की है. बैंक ने त्योहारी सीजन में व्हीकल लोन पर ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. ग्राहक 31 दिसंबर तक इस दर के तहत लोन ले सकते हैं. इसके साथ ही बैंक ऑप इंडिया भी ग्राहकों से प्रोसेसिंग फीस नहीं ले रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें तो यहां ग्राहकों को 7 फीसदी की दर से लोन का फायदा मिल रहा है. बैंक ने ग्राहकों को बताया है कि आपको रोड प्राइस का 90 फीसदी तक लोन आसानी से मिल जाएगा.

PNB की क्या है ब्याज दर?

इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दर की बात करें तो यह 7.15 फीसदी है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस इस बैंक ने भी निल रखी हुई है.

HDFC बैंक

फेस्टिवल ऑफर के तहत इसकी कार लोन की ब्याज दर 7.50 फीसदी से शुरू हो रही हैं. बैंक ग्राहकों को 30 नवंबर तक कार लोन में छूट का फायदा दे रहा है.

ICICI Bank

इसके अलावा प्राइवटे सेक्टर के ICICI Bank की बात करें तो यह ग्राहकों को 7.5 फीसदी की दर से लोन ऑफर कर रहा है.

कितनी हो जाएगी EMI? 

अगर ग्राहक बैंक ऑफ इंडिया से अगर 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का ऑटो लोन 6.85 फीसदी की शुरुआत ब्‍याज दर पर लेते हों, तो आपकी EMI 9865 रुपये होगी. वहीं, अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से 7 फीसदी पर लोन लेते हैं, तो EMI 9,901 रुपये होगी. वहीं, PNB से 7.15 फीसदी पर लोन की ईएमआई  9,936 रुपये और SBI से 7.25 फीसदी पर लोन की ईएमआई 9,960 रुपये आएगी.

 

 

यह भी पढ़ें- करवा चौथ से पहले महंगा हो गया सोना-चांदी, जानें दिवाली तक कितना बढ़ेगा भाव?

One Comment
scroll to top