Close

कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की 1200 किलों की प्रतिमा का सीएम ने किया लोकार्पण

० सभी जिलों में मूर्ति स्थापित करने का किया ऐलान
रायपुर।राज्योत्सव के खास मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने सभी जिला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर कलेक्टर परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगने से चौक की सुंदरता बढ़ गई है. सभी जिलों में मूर्ति स्थापना की घोषणा करता हूं. कार्यक्रम के दैरान इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया समेत वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर ऐजाज ढेबर, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे समेत अतिथि उपस्थित रहे.

उल्लेखनीय है कि 1200 किलो वजनी 11 फिट की इस प्रतिमा को भिलाई के रहने वाले पद्मश्री जेएम नेल्सन ने 1 महीने के अंदर तैयार किया है. इसका स्ट्रक्चर तैयार करने में मनीष पिल्लेवार का सहयोग रहा. रायपुर स्मार्ट सिटी ने जिला प्रशासन के मार्गदर्शन से इस प्रतिमा का निर्माण करवाया है.

scroll to top