Close

शैलेष नितिन त्रिवेदी का जन आशीर्वाद कार्यक्रम लगातार जारी

० पूरे विधानसभा क्षेत्र में कर रहे लगातार जनसम्पर्क

दिलीप माहेश्वरी

बलौदाबाजार ।विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने अपने चुनावी अभियान के तहत् 02 नवम्बर को सुहेला ब्लॉक के अनेको ग्रामो में सघन जनसम्पर्क किया शैलेष नितिन त्रिवेदी ने सुहेला ब्लॉक के ग्राम करेली, सकरी, भैंसा, पौंसरी, उड़ेला, हथबंध, लावर, खरगाडीह, कुकराचुंदा, बिलाई डबरी, धोंधा, खिलोरा, केशली में वृहद जनसम्पर्क कर लोगों से छत्तीसगढ़ प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार एवं भूपेश बघेल को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिये बलौदाबाजार विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मतदान करने की अपील किया।

 

उन्होनें भूपेश बघेल सरकार की आमजन की हितैषी योजनाओं एवं चुनाव पश्चात् किसानों की कर्जमाफी, 200 यूनिट तक बिजली बिल से छूट घरेलू गैस सिलेंडर 474 रुपये में प्राप्त करने के लिये एक बार फिर से भूपेश बघेल की सरकार बनाने की अपील किया उन्होनें अपने जनसंम्पर्क के दौरान बघेल सरकार की रामवन गमन पथ निर्माण हेतु, गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, कन्या विवाह योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, दाई दीदी मोबाईल क्लीनिक, राष्ट्रीय रामायण महोत्सव, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना जैसी सफलतम योजनाओ के लिए भूपेश बघेल की सरकार फिर से बनाना है। आज के जनसम्पर्क में शैलेष नितिन त्रिवेदी के साथ प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सीमा वर्मा, भुनेश्वर वर्मा, लखन लाल वर्मा, भानु वर्मा, किशोर बघेल, तेजा वर्मा, चुड़ामणी वर्मा, रमेश वर्मा, पुरन बघेल, हेमलाल धु्रव, प्रेमनारायण साहू, बंसत साहू, शंकर बंछोर, कन्हैया वर्मा, धनीपाल, बलराम वर्मा, सत्यपाल बघेल, भुलउ निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।

scroll to top