Close

किसानों का कर्जा माफ करने के साथ ही गैस सिलेंडर में भारी छूट का वादा करेंगे पूरा : कांग्रेस

Advertisement Carousel

सौरभ सतपथी



सरायपाली। सरायपाली विधानसभा के कांग्रेस नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस रखी गई, जिसमें भूपेश सरकार द्वारा इस चुनाव किए गए वायदों को बताया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरदीप सिंह रैना ने कहा की भूपेश बघेल की सरकार किसान और गरीबों की हितैशी है, सरायपाली विधानसभा से एक गरीब मजदूर परिवार की बेटी चातुरी नंद को प्रत्याशी बनाया है, किसानों का कर्जा माफ करने के साथ ही गैस सिलेंडर में भारी छूट, भूमिहीन लोगों के लिए योजना के साथ सैकड़ों योजना सरकार द्वारा संचालित की जा रही है, जिससे आम गरीब जनता खुश है।

पत्रकारों के सवालों पर बोले, वर्तमान विधायक जिन्होंने JCCJ में प्रवेश कर सरायपाली विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं, उनसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि पेड़ से डगाल अलग होने से कोई महत्व नहीं होता, JCCJ भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही है, वोट कटवा पार्टी है, सरायपाली विधानसभा के जनता इस बार भूपेश बघेल की चेहरे पर भरोसा जताएंगे और इस विधानसभा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।
प्रेस वार्ता कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल, पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के सदस्य नरेंद्र साहु, विधानसभा प्रभारी श्याम तांडी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, विश्वनाथ नायक, रामदयाल पटेल, प्रफुल्ल भोई, कमल पटेल, हरदीप सिंह रैना सहित कांग्रेस संगठन के नेता मौजूद रहे।

scroll to top