Close

Flipkart और PhonePe के मंथली एक्टिव यूजर्स में तेजी से हुआ इजाफा- वॉलमार्ट

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट ने बताया कि 31 अक्टूबर को समाप्त तिमाही के दौरान उसके अंतरराष्ट्रीय कारोबार की कुल बिक्री 1.3 प्रतिशत बढ़कर 29.6 अरब अमेरिकी डॉलर रही और इसमें फ्लिपकार्ट और फोनपे का जोरदार योगदान रहा. कंपनी ने बताया कि फ्लिपकार्ट और फोनपे के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या अब तक सबसे ज्यादा हैं. अमेरिका स्थित वॉलमार्ट ने 2018 में भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 16 अरब अमेरिकी डॉलर में बहुत मल्टिपल पार्टनरशिप की थी.

एक बयान में वॉलमार्ट ने कहा कि उसके अंतरराष्ट्रीय कारोबार की कुल बिक्री 1.3 प्रतिशत बढ़कर 29.6 अरब डॉलर रही और एक्सचेंज रेट्स में नकारात्मक असर के कारण उसकी कुल बिक्री पर करीब 1.1 अरब डॉलर का असर पड़ा. कंपनी ने कहा, “एक्सचेंज रेट्स के असर को छोड़ दें तो कुल बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 30.6 अरब डॉलर रही, जिसकी अगुवाई फ्लिपकार्ट, कनाडा और वालमेक्स ने की. फ्लिपकार्ट ने रिकॉर्ड मंथली एक्टिव यूजर्स के चलते नेट सेल्स में जोरदार वृद्धि दर्ज की.”

वॉलमार्ट के प्रेसीडेंट, सीईओ और डायरेक्टर सी डगलस मैकमिलन ने भी भारतीय यूनिट के मजबूत प्रदर्शन का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “भारत में फ्लिपकार्ट और फोनपे के तिमाही नतीजे अच्छे थे. इनके मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.”

scroll to top