Close

सड़क पर रखे गिट्टी हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, दी जान से मारने की धमकी

कवर्धा। शहर के लोहारा नाका चौक में एक फिर सड़क में रखे गिट्टी हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा की स्थानीय सब्जी व्यापारी प्रकाश साहू और उसके पत्नी को एक मुस्लिम युवक में जमकर लात घुसे से धुनाई कर जान से मारने की धमकी दे दी.मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुँची और अख्तर खान और उसके साथ पिंटू को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.


सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने पीड़ित परिवार के समर्थन में पहुँचे और अख्तर खान और पिंटू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया और नारेबाजी करते रहे. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले पर शासन प्रशासन पर एक पक्ष पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है. मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस देर ना करते हुए पूरे इलाके में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी वही लोगों की आवाजाही भी बंद कर दिया गया है, बता दें कि साल भर पूर्व इसी चौक पर दो समुदायों के बीच झंडा विवाद के चलते इलाके में कर्फ्यू लगा दी गई थी और धारा 144 भी लागू कर दिया गया था. महीनों तक तनाव की स्थिति थी और भारी संख्या में यहां पुलिस बल तैनात किए गए थे, जिस से सबक लेते हुए पुलिस ने इस बढ़ते विवाद पर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, इस विवाद के चलते शहर में एक बार फिर दो वर्गों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है

scroll to top