Close

राजधानी में यातायात को सुगम बनाने सांसद बृजमोहन ने ली महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक

० नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश

रायपुर।राजधानी रायपुर में यातायात को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सोमवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में रायपुर में प्रस्तावित और चल रही कई बड़ी परियोजनाओं पर चर्चा की गई।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 600 करोड़ रुपये की लागत से सरोना चौक, उद्योग भवन चौक, तेलीबांधा चौक और 400 करोड़ रुपये की लागत से धनेली जंक्शन पर प्रस्तावित फ्लाईओवर पर प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राजधानी रायपुर के बढ़ते ट्रैफिक दबाव को ध्यान में रखते हुए यातायात समस्या के समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया।

बैठक में 3,500 करोड़ रुपये की लागत से 186 किलोमीटर लंबे रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ हाईवे और 5,600 करोड़ रुपये की लागत से 228 किलोमीटर लंबे धमतरी-जगदलपुर हाईवे को चौड़ा कर चार लेन का बनाने की कार्ययोजना की जानकारी भी ली गई।

सांसद श्री अग्रवाल ने कहा, “राजधानी में ट्रैफिक का बढ़ता दबाव और रिंग रोड नंबर 5 पर सड़क दुर्घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए रिंग रोड के किनारे 11 मीटर चौड़ी सर्विस लेन निर्माण और तेलीबांधा से ताटीबंध तक एलिवेटेड रोड बनाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सरोना और इंद्रप्रस्थ के बीच रिंग रोड पर अंडरपास निर्माण पर भी विचार किया गया है।”

इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित एक्सप्रेस वे को एनएचएआई को सौंपने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी को पत्र भी लिखा है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों को शीघ्र ही इन परियोजनाओं पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना उनकी प्राथमिकता और जिम्मेदारी है।

बैठक में नगर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता गोविंद अहिरवार, एनएचएआई क्षेत्रीय अधिकारी दिग्विजय सिंह, प्रबंधक तकनीकी प्रवीण विजयवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों को शीघ्र ही इन परियोजनाओं पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना उनकी प्राथमिकता और जिम्मेदारी है।

scroll to top