Close

संसद का शीतकालीन सत्र आज से, अदाणी मामला और वक्फ विधेयक बढ़ाएंगे शीतसत्र का तापमान

दिल्ली। संसद के सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में अदाणी और वक्फ संशोधन विधेयक की ही गूंज सुनाई देने के आसार हैं। अदाणी समूह को लेकर समय-समय पर सरकार पर निशाना साधते रहे विपक्ष ने रिश्वत प्रकरण सामने आने के बाद और भी हमलावर रुख अपना लिया है। विपक्षी इंडिया ब्लॉक अदाणी मामले में पहले ही दिन चर्चा कराने पर अड़ा है। दूसरी तरफ, सरकार ने विपक्ष के विरोध की परवाह न करते हुए वक्फ संशोधन विधेयक इसी सत्र में पेश करने का संकेत दिए हैं।

सरकार की तरफ से बुलाई गई थी सर्वदलीय बैठक
इससे पहले शीत सत्र से पहले सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने अदाणी मुद्दे पर पहले ही दिन चर्चा कराने की मांग की वहीं सरकार ने कार्यवाही सुचारु रूप से चलने देने की अपील की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस के गौरव गोगोई और आप के संजय सिंह ने अदाणी समूह पर लगे आरोपों, भ्रष्टाचार के मामले में अमेरिका में दर्ज मुकदमे को बेहद गंभीर बताया। दोनों नेताओं ने सोमवार को सभी काम रोक कर पहले इस मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए। इसके अलावा कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा, उत्तर भारत में प्रदूषण का कहर, महंगाई और बेरोजगारी पर सत्र के दौरान चर्चा कराने की मांग की।

सरकार संविधान के मूल दर्शन में काम करती है: बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘…लोगों के अधिकारों और पारदर्शिता के लिए समय-समय पर संविधान में परिवर्तन किए गए हैं, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल, किसी भी सरकार ने संविधान की मूल भावनाओं से छेड़छाड़ नहीं की। किसी भी पार्टी की विचारधारा की सरकार हो हम कभी भी संविधान की मूल भावना के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री ने हमेशा कहा है कि समाज के वंचित, गरीब, पिछड़े लोगों को आज भी सामाजिक आरक्षण की आवश्यकता है और इसलिए उनके जीवन में सामाजिक परिवर्तन हो, उनके जीवन में समृद्धि आए। इसके लिए सरकार संविधान के मूल दर्शन में काम करती है।’

दिल्ली में प्रदूषण, वायनाड भूस्खनल और अदाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग
0 कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अल्पकालिक चर्चा के लिए राज्यसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम के नियम 176 के तहत राज्यसभा के महासचिव को पत्र लिखा।
0 सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने शून्यकाल नोटिस दिया है। उन्होंने केरल के वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार से विशेष वित्तीय सहायता की मांग की है।
0 कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया। उन्होंने अदाणी समूह के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका में दो अभियोगों के बाद ‘एक व्यापारिक गंतव्य के रूप में भारत पर प्रभाव और हमारी नियामक और निगरानी प्रक्रियाओं की मजबूती’ पर चर्चा की मांग की।
0 कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने अदाणी समूह के कथित भ्रष्टाचार और इस मुद्दे पर जेपीसी के गठन के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
0 आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है और गौतम अदाणी के अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।
0 कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने गौतम अदाणी के अभियोग के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। पत्र में लिखा है कि सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और भारत की लोकतांत्रिक और आर्थिक अखंडता को बनाए रखने के लिए निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करनी चाहिए।
0 हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘कल उत्तर प्रदेश के संबल में पुलिस गोलीबारी में तीन युवकों की हत्या’ के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

scroll to top