Close

देश में 92 लाख के पार पहुंचे कोरोना संक्रमण के मामले, कल हुई 481 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 44 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 481 लोगों की मौत हुई है. देश में अब इस महामारी से एक लाख 34 हजार 699 लोगों की जान जा चुके है. आठ नवंबर के बाद से संक्रमण के मामले 50,000 से नीचे ही आ रहे हैं. रोजाना औसतन 10 लाख से अधिक जांच के साथ संक्रमण दर भी निचले स्तर पर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल मामलों की संख्या 92 लाख 22 हजार 217 हो गई है. इनमें से चार लाख 44 हजार 746 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि 86 हजार 82 हजार 771 लोग ठीक हुए हैं. कल कुल 37 हजार 816 लोगों ने इस महामारी से जंग जीती है.

देश में अब तक 13.36 करोड़ नमूनों की जांच हुई है और रोजाना की संक्रमण दर भी घटकर चार प्रतिशत से कम हो गई है. देश में जांच की क्षमता भी बढ़ी है और वर्तमान में 2134 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 के नमूनों की जांच की जा रही है.

मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों के हिसाब से संक्रमण दर 6.87 प्रतिशत है जबकि रोजाना की संक्रमण दर घटकर 3.45 प्रतिशत हो गयी है. जांच की संख्या बढ़ाने के कारण संक्रमण दर में गिरावट आयी है. पिछले कुछ हफ्ते में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटी है.

scroll to top