Close

Accident : कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत, कई घायल

Advertisement Carousel

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना कन्नौज के पास हुई, जहां एक तेज़ रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर से टकरा गई।



लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के कन्नौज क्षेत्र में हुआ, जब एक कार तेज़ रफ्तार से आ रही थी और अचानक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे में मौत के शिकार बने लोगों की डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. नरदेव के रुप में हुई है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत कार्य दल मौके पर पहुंचे। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारण एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया और सड़क पर यातायात को बहाल कर दिया।

 

scroll to top