रायपुर। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम में नई विधानसभा के लिए इन राज्यों के मतदाताओं ने उम्मीदवारों का भाग्य वोटिंग मशीन में तय कर दिया है। तेलंगाना में मतदान की आज आखिरी तारीख थी। मतदान के खत्म होने के बाद ही अलग-अलग चैनलों पर एग्जिट पोल्स जारी किए जा रहे हैं। इन एग्जिट पोल के जरिए एक अनुमान उभर कर आ जाएगा कि इन पांच राज्यों में किसकी सरकार बनने वाली है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता पर काबिज है। इन तीनों ही राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला देखा जा रहा है।
वहीं तेलंगाना में सत्ताधारी बीआरएस को कांग्रेस ने कड़ी चुनौती दी है। यहां भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी है, लेकिन किसी को बहुमत न मिलने की स्थिति में उसकी भूमिका अहम हो सकती है। सबसे पहले 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हुआ था और इसी दिन मिजोरम में भी वोटिंग हुई थी। इसके बाद 17 तारीख को मध्य प्रदेश में मतदान हुआ था और इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में दूसरे राउंड की वोटिंग हुई थी। राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी और सबसे आखिर में तेलंगाना में आज यानी 30 नवंबर को मतदान हो रहा है। इन सभी राज्यों के एक साथ ही 3 दिसंबर को नतीजे आने हैं।
छत्तीसगढ़ में किन मुद्दों पर पड़ा वोट
छत्तीसगढ़ में 29 प्रतिशत मतदाताओं ने पार्टी और उम्मीदवारों को देखकर वोट दिया। 24 प्रतिशत ने विकास, 19 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार, 13 प्रतिशत ने स्थानीय मुद्दे और 6 प्रतिशत वोटरों ने अन्य मुद्दों पर वोट दिया।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बनाएगी सरकार
टुडेज चाणक्या के मुताबिक, 90 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 57 सीटों पर कब्जा जमाते हुए विधानसभा चुनाव 2023 जीतने जा रही है। वहीं बीजेपी के खाते में 33 सीटें जाती हुई नजर आ रही है।