Close

विवाह पंचमी के अवसर पर जैतूसाव मठ में गुंजे श्रीराम जी विवाह गीत….

Advertisement Carousel

रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित जैतूसाव मठ में शुक्रवार को विवाह पंचमी मनाया गया। सुंगधित तेल चन्दन,हल्दी,का लेप प्रभु राम,सीयाजी,एवं तीनों भैया एवं तीनों मैया को लगाया गया.अनेको व्यंजन,फूल,वस्त्र,आभूषणों ,से श्रृगांर करके प्रभु राम सियाजी के ब्याह गीत जैसे,खुशी का दिन है खुशीयां मनायेगे गोरे गोरे हाथो मे हल्दी लगाये, मेरी प्यारी सी बनेगी दुल्हनीयां लेने आये अवधपुर से राजा अरे हमतो बजायेगे बाजा, रामजी बनगये दुल्हा राजा बरात मे हम तो नाचे ताता थैया, चुकी हम रामजी ननिहाल 36गढ़ से हैै तो उ6गढ़ीया बिहाव गीत सीताजकनपुरहीन अऊ राम अवधपुरीहा तब सीयाराम के जोडी फबे हे सबले बढ़िया, आदी मंगलगीत गाये गए। मठ के सभी सदस्य,आसपास क्षेत्र माताये बहने सुन्दर श्रृगांर कर प्रभु का विवाह उत्सव में सम्मिलीत हुये प्रसाद वितरण किया गया.



scroll to top