Close

राजधानी में जमीन विवाद को लेकर राजधानी में चली गोली, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी रायपुर में जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह एक व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रवि नगर रोड में जमीन कब्जा हटवाने को लेकर हरदयाल नामक आरोपी ने फायरिंग की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लाइसेंसी पिस्टल को जब्त किया गया.



इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि सिविल लाइन थाने में फजिया मेमन, पति तबरेज मेमन साकिन, पुरानी मस्जिद के पीछे रवि नगर की रहने वाली है. उनका रवि नगर रोड में स्थित जमीन को लेकर रवि नगर निवासी हरदयाल सिंह, पिता- थमन सिंह से विवाद है. आज उस जमीन का सीमांकन भी था. सीमांकन के पहले फाजीया के ताले को हरदयाल ने तोड़कर अपना ताला लगा लिया था. जहां आज प्रार्थिया गई, तो आरोपी ने मेरी जमीन है कहकर लाइसेंसी बंदूक से उनको भगाने के लिए लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

scroll to top