Close

शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. वहीं घरेलू शेयर बाजार में किसी बड़ी गतिविधियों के अभाव में इस सप्ताह वैश्विक घटनाक्रम खासकर अमेरिका में वित्तीय प्रोत्साहन और कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी खबरों से बाजार को दिशा मिलेगी. विश्लेषकों के मुताबिक अवकाश के कारण कम कारोबार दिवस वाले इस हफ्ते के दौरान घरेलू बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है. क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार और वित्तीय बाजार आने वाले शुक्रवार को बंद रहेंगे.

इसके अलावा बाजार में फ्यूचर एंड ऑप्शन एक्सपायरी के कारण भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वहीं इस हफ्ते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश पर भी नजर होगी. बाजार में तेजी का एक प्रमुख कारण एफपीआई का निवेश रहा है. एफपीआई ने भारतीय बाजारों में दिसंबर में अब तक 54,980 करोड़ रुपये लगाए हैं. वैश्विक बाजारों में अतिरिक्त नकदी और विभिन्न केंद्रीय बैंकों के एक और प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच एफपीआई निवेश बना हुआ है. पिछले हफ्ते सेंसेक्स 861.68 अंक यानी 1.86 प्रतिशत मजबूत हुआ.

पिछले शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 47,026.02 अंक के अपने ऑल टाइम हाई पर गया. आखिर में सेंसेक्स 70.35 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,960.69 अंक पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.85 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,760.55 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ.

scroll to top