Close

गिरीश शर्मा भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड 2024 से सम्मानित

० भोपाल में हुआ नेशनल कांफ्रेंस एवं सम्मान समारोह ,पद्मश्री विजय कुमार शाह ने किया भव्य समारोह में सम्मान

गरियाबंद l भोपाल में आयोजित एक समारोह में गिरीश शर्मा को भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित इस राष्ट्रीय कांफ्रेस समिट एवं एवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉक्टर विजय कुमार शाह थे तथा समारोह में विशेष रूप से एयर कमोडियर सलमान अख्तर उपस्थित थे.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज नेशनल कांफ्रेंस समिट एवं भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से अलग अलग क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष योगदान के लिए शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी के सहायक शिक्षक गिरीश शर्मा को भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड 2024 से सम्मानित किया ग़या. इस समारोह में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, जम्मू, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा ,केरल, कर्नाटक, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों का भी सम्मान किया गया.
उल्लेखनीय है इससे पूर्व भी गिरीश शर्मा को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत सम्मान, जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान, कोविड 19 में आन लाइन क्लास एवं मोहल्ला क्लास के लिए शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा सम्मान, विभिन्न जिला स्तरीय शासकीय समारोह में मंच संचालन के साथ ही अनेक कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता के लिए, विद्यालय में प्रिंट रिच वातावरण, नवाचार आदि के लिए संकुल, विकासखंड एवं जिला स्तर पर सम्मान, इंदौर (मध्यप्रदेश) में भारत श्री राष्ट्रीय अवार्ड 2023, अयोध्या (उत्तरप्रदेश) में स्वदेश भारत सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.

गिरीश शर्मा को भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड 2024 से सम्मानित किये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. सारस्वत, शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर आर. के. तलवरे, डाक्टर जी . एस .दास , जिला मिशन समन्वयक के. एल. नायक, सहायक जिला सांख्यिकिय अधिकारी श्याम चंद्राकर, ए.पी .ओ . बुद्ध विलास सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव, सी. एल. तारक, डाक्टर नीलाम्बर पटेल, डाक्टर सत्यम कुंभकार, विकासखंड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा , संकुल प्राचार्य श्रीमती रेखा शुक्ला, संजीव साहू, परमेश्वर निर्मलकर , शिवेस शुक्ला, नितिन एच . बखारिया , दल प्रसाद साहू,देवेन्द्र पांडेय, चैन सिंह यादव, दीपक सरवैया, सलीम मेमन,नारायण चंद्राकर, होरी लाल साहू, देवेन्द्र कांशी आदि ने बधाई दी है.

scroll to top