Close

गोल्ड और सिल्वर की चमक फीकी, जानें कीमतों में कितनी आई गिरावट

अमेरिकी अर्थव्यवस्था बेरोजगारी के नरम आंकड़ों और ब्रेग्जिट डील के पूरे होने की संभावनाओं से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतों पर दबाव दिख रहा है. इसका घरेलू मार्केट पर असर पड़ा है. इससे गुरुवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर में 0.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 74 रुपये गिर कर 67,502 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

अहमदाबाद में गुरुवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 49,706 रुपये प्रति दस ग्राम वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 50133 रुपये. दिल्ली स्पॉट मार्केट में बुधवार को गोल्ड की कीमत 252 रुपये बढ़ कर 49,506 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर में 933 रुपये की गिरावट आई और यह 66,493 प्रति किलो पर आ गया.

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1872.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी गिर कर 1877 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस बीच, सिल्वर एक फीसदी चढ़ कर 25.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.19 फीसदी घट कर 1167.53 टन पर पहुंच गई. मंगलवार को यह 1169.86 टन थी.

scroll to top