Close

आनंद महिंद्रा ने फिर मारी बाजी, बिजनेस कैटेगरी में नंबर-1

नई दिल्ली: एनालिटिक्स फर्म Twitteet ने नवंबर महीने की ट्विटर इंगेजमेंट रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में बिजनेस कैटेगरी में आनंद महिंद्रा नंबर-1 बने हैं. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. एक कारोबारी होने के नाते आनंद महिंद्रा की देश और विदेश में काफी पहचान है. वहीं सोशल मीडिया पर भी आनंद महिंद्रा काफी एक्टिव रहते हैं. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे फोटो और वीडियो अपलोड करते हैं जो लोगों का ध्यान खींचते हैं.

सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म Twitteet ने ट्विटर पर जारी सक्रियता पर नवंबर-2020 की रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में राजनीति, बॉलीवुड, पत्रकारिता, बिजनेस हेड, क्रिकेट और स्पोर्ट्स (क्रिकेट के अलावा) समेत कुल 20 कैटेगरीज शामिल हैं, जिनका डेटा यूजर्स की जानकारी को इकट्ठा कर तैयार किया गया है. इस डेटा के आधार पर आनंद महिंद्रा बिजनेस हेड कैटेगरी के चार्ट में नंबर-1 बने हैं. उनका नवंबर-2020 में ट्विटर इंगेजमेंट 4,00,105 है. इससे पहले अक्टूबर महीने में भी आनंद महिंद्रा नंबर-1 पर थे. अक्टूबर महीने में आनंद महिंद्रा का इंगेजमेंट 4,08,882 था.

वहीं पॉलिटिक्स कैटेगरी में पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर इंगेजमेंट यानी सक्रियता सबसे ज्यादा है. नवंबर के महीने में पीएम मोदी का ट्विटर इंगेजमेंट 76,65,669 होने का दावा किया गया है. वहीं इससे पहले पीएम मोदी अक्टूबर महीने में भी नंबर वन रहे थे. इसी कैटेगरी की नए चार्ट में पीएम मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह दूसरे नंबर पर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीसरे नंबर पर हैं.

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अक्टूबर महीने में इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. लेकिन नई रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी अब चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. राहुल गांधी के बाद पांचवें नंबर पर आरजेडी के तेजस्वी यादव ने जगह बनाई है. साथ ही इस लिस्ट में गौर करने वाली बात ये भी है कि इस भारतीय ट्विटर चार्ट में टॉप-10 राजनेताओं में भारतीय जनता पार्टी के सात नेताओं ने जगह बनाई है.

scroll to top