Close

महाकाल मंदिर में आज से दो दिन बंद रहेगी शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा, भस्म आरती बुकिंग भी कैंसिल

उज्जैन । उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान 250 रुपये की शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा को बंद कर दिया गया है। श्रद्धालु बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मंदिर के दर्शन कर सकेंगे और चारधाम मंदिर के सामने से कतार में लगकर भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

 

वृद्ध, दिव्यांग और वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश मार्ग होंगे जिससे उनकी यात्रा और दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। नए साल के मौके पर लगभग 40 से 45 मिनट में भक्त भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

भस्म आरती के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था को भी स्थगित कर दिया गया है। हालांकि भक्त बिना किसी अनुमति के चलायमान भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालु महाकाल महालोक स्थित फैसिलिटी सेंटर से कतार में लगकर दर्शन करेंगे।

 

वहीं दर्शन के बाद भक्तों को अलग-अलग मार्ग से मंदिर से बाहर निकाला जाएगा और लड्डू प्रसाद के काउंटरों पर प्रसाद की बिक्री भी की जाएगी। इसके अलावा मंदिर में आम और विशेष भक्तों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निर्गमन व्यवस्था लागू की गई है ताकि किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़ से बचा जा सके।

 

scroll to top