Close

टीसीएस के शेयरों में भारी उछाल, 12 लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यूएशन वाली दूसरी कंपनी बनी

गुरुवार को टीसीएस के शेयरों में जबरदस्त रैली के बाद यह 12 लाख करोड़ रुपये की कंपनी बन गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टीसीएस दूसरी कंपनी है, जिसने 12 लाख करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यूएशन को पार कर लिया. गुरुवार को टीसीएस का शेयर बीएसई में टॉप गेनर रहा. इस दिन इसके शेयर 3.42 फीसदी चढ़े और इसके शेयर 3,267 पर पहुंच गए. कंपनी में शेयरों में रैली के बाद इसका बाजार मूल्य बढ़ कर 12.19 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

टीसीएस रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद दूसरी ऐसी कंपनी है जिसने 12 लाख करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यूएशन की सीमा पार की है. इस तरह यह देश की दूसरी बड़ी कंपनी बन गई है. मार्केट वैल्यू के हिसाब से फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है. इसका मार्केट वैल्यूएशन बढ़ कर 12.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

टीसीएस का दिसंबर तिमाही में मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 7.2 फीसदी बढ़ा है इस दौरान कंपनी का मुनाफा 8701 करोड़ रुपये रहा. इसकी पिछली तिमाही में यह 8118 करोड़ रुपये था. दिसबंर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 4.7 बढ़ कर 42015 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह पिछली तिमाही में 40,135 करोड़ रुपये पर था। कंपनी ने 2021-22 के लिये दहाई अंक में इनकम ग्रोथ का अनुमान पेश किया है.

जोरदार तिमाही आंकड़ों के कारण गुरुवार को टीसीएस का शेयर रुआती कारोबार में बीएसई पर 3 फीसदी की तेजी के साथ 3224 रुपये के नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया था. एनएसई पर भी यह 3.5 फीसदी की छलांग लगाकर 3230 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था.

scroll to top